चंदौलीब्रेकिंग

मुगलसराय व चहनिया रोड खराब हो जाने से ग्रामीणों को आने-जाने में  हो रही है काफी दिक्कत

चन्दौली। जिले में मंगलवार को रुक-रुक कर हो रही बरसात के कारण पहले से ही बदहाल सड़क मुगलसराय चहनिया व कैली तारापुर मुख्य मार्ग साहित तमाम सड़कों पर बने जगह-जगह गड्ढों में पानी भर जाने के साथ ही फिसलन बढ़ जाने के कारण राहगीरों को आवागमन करना जोखिम भरा साबित हो रहा है। सराय पकवान निवासी सलीम अंसारी ने बताया कि इन दिनों बरहाल सड़कों पर चलना वैसे ही जोखिम भरा साबित हो रहा है।

ऊपर से हो रही बरसात ने तो घर से निकलना मुश्किल कर दिया है। जिधर निकलो उधर सड़क पर फिसलन बढ़ गई। रूपेठा गांव निवासी परमहंस पांडेय ने बताया कि मुगलसराय चहनिया मार्ग शाहिद तमाम सदके अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। ऊपर से बरसात में आग में घी डालने का काम कर दिया है। जिससे सड़क पर बढी फिसलन के कारण हम लोगों का चलन दुभर हो गया है।

मुगलसराय निवासी सरफराज ने बताया कि मुगलसराय चहनिया मार्ग पर चलना जोखिम भरा साबित हो रहा है। पहले से खराब सड़क में बने गड्ढों में भरा पानी दुर्घटना को दावत दे रहा है। कैली गांव निवासी श्रवण यादव ने बताया कि कैली चौराहे से चाहे जिधर निकालो उधर सड़क खराब है मिलेगी। ऊपर से बरसात ने सड़क की और नारकीय स्थिति बना दिया है। जबकि सड़कों से प्रतिदिन दर्जनों गांव के सैकड़ो राहगीर आवागमन करते हैं। लेकिन यह सड़क बनाने का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!