
चंदौली। ज़िले के सकलडीहा पीजी कॉलेज सकलडीहा चंदौली में विश्वविद्यालय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ द्वारा आयोजित स्नातक 5th सेमेस्टर की परीक्षा तृतीय पाली में राजनीति शास्त्र विषय की एक छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई। आंतरिक उड़ा का दल की रिपोर्ट पर सहायक केंद्र अध्यक्ष प्रोफेसर उदय शंकर झा ने उसका रिस्ट्रिक्शन कर विश्वविद्यालय को सूचना प्रेषित कर दिया।
प्रचार्य प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि किसी भी दशा में महाविद्यालय पूरे सुचिता एवं पवित्रता के साथ परीक्षा कराने के लिए कटिबध्ध है।