
चंदौली। जिले के मुग़लसराय कोतवाली थाना अंतर्गत पड़ाव डाँडी के समीप एक पिकअप वाहन पर क्रूरता पूर्वक लाद कर वध हेतु ले जा रहे पशुओं को क्षेत्रीय लोगों ने रोका उसके पश्चात क्षेत्रीय लोगों ने संबंधित पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पशुओं से लदी पिकअप वाहन को अपने हिरासत में ले लिया वहीं तस्कर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए बताते चलें कि पशुओं को तस्कर कबाड़ से ढक कर ले जा रहे थे। वही बुधवार की सुबह मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने जब पशुओं को उतरवाया तो कुल 9 पशु बरामद हुए जो अचेत अवस्था में थे। गौरतलब हो कि पशु तस्कर तस्करी करने हेतु नए-नए तरीके अपना रहे हैं अगर जनपद की यातायात पुलिस थोड़ी मुस्तैद होने के साथ इस तरह के वाहनों की लगातार चेकिंग करें तो तस्करों की कहीं ना कहीं कमर तोड़ी जा सकती है।