
चन्दौली। जिले के सकलडीहा ब्लाक परिसर में एक ही साथ 61 जोड़ो द्वारा फेरे लेने के साथ दो लोगों की निकाह कराई गई। जहां इस मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को सफल बनाने के लिए ब्लॉक परिसर में 15 मंडप बनाए गए थे। वहीं प्रत्येक मंडप की जिम्मेदारी संबंधित लोगों को दी गई थी जिनके द्वारा इस मंडप की सारी व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के लिए निर्देशित किया गया था।
वही कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अवधेश कुमार सिंह के साथ खंड विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। चर्चा के दौरान खंड विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में 61 जोड़े ने सात फेरे लिए वहीं दो लोगों का निकाह कराई गई। जहां एक ही परिसर में मंत्र और आयतें के बीच कुल 63 जोड़े को एक ही सूत्र में बांधने का कार्य किया गया। ब्लाक प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यंमत्री की डबल इंजन की सरकार के नेतृत्व में समाज के हर तबके का विकास हो रहा है। जहां गरीब, वंचित वर्ग के लोगों के लिए सरकार विशेष काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का यह लगातार मनसा रही है, की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,पहले लोग बेटियों को बोझ समझते थे। गरीब वर्ग के लोगों को बेटियों की शादी के समय कर्ज लेना व जमीन बेचना पड़ता था। अब सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के कारण गरीब परिवार की बेटियों के हाथ पीले होने में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न नहीं हो रही है।
इस कार्यक्रम में एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय हवलदार यादव, अवधेश सिंह, मोनू सिंह,संजय यादव, जे पी चौहान, पवन दुबे,गणेश अहिर, महेंदर यादव,शशि कांत, अरविंद गौतम, जितेंद्र यादव, दुर्गा पांडेय, गुलाब मौर्य,राहुल सिंह,पंकज सिंह,नवनीत,संदीप कुमार मनोज कुमार सिंह गौतम,राहुल वर्मा, एडीओ समाज कल्याण आशीष गुप्ता, लेखाकार विजय शंकर अकेला, भाजपा नेता मोनू सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अमित सिंह, सोनू सिंह, टुनटुन सिंह के साथ अन्य ब्लॉक कर्मचारी उपस्थित रहे।