
चंदौली। मुगलसराय विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक साधना सिंह को अब राज्य सभा सांसद भेजे जाने व बुधवार को लखनऊ में नामांकन होने पर उनके मायके में जश्न का माहौल है।
मुगलसराय के पूर्व विधायक साधना सिंह को रविवार को पार्टी हाईकमान से राज्य सभा सांसद के लिए घोषणा होने पर उनके मायके स्थित पलिया गांव में उनके भाई अतुल सिंह प्रिंस ने पूरे गांव में गाजे बाजे के साथ मिठाई खिलाकर ग्रामीणों को मिठाई खिलाकर हर्ष ब्यक्त किया था। बुधवार को नामांकन के बाद पुनः गांव में मिष्ठान का वितरण कराया कराया गया। इस दौरान अजीत सिंह ने कहा कि माननीय पूर्व विधायक को राज्य सभा सांसद के लिए नामांकन करने के लिए जगह दिया है। और उम्मीद भी है कि चुनाव जितेंगी। पार्टी हाईकमान छोटे कार्यकर्ताओं पर भी ध्यान देती है। अतुल सिंह प्रिंस ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। चुनाव जितने के बाद पूरे जनपद में विकास होगा।
इस दौरान सन्तोष सिंह,प्रधान संजय कन्नौजिया,अनिल सिंह,राजनाथ यादव,रवि सिंह,अजय सिंह,सतीश सिंह,नरोत्तम मौर्य,घनश्याम पाण्डेय,उमेश यादव,पंकज सिंह,अजीत मौर्य,पप्पू पाण्डेय,बब्बू पाण्डेय,मुन्ना मास्टर आदि उपस्थित थे ।