
चन्दौली। जिले के चकिया विकास खंड के ढूही सुही गांव के वनवासी बस्ती से लालपुर को जाने वाली पंद्रह सौ मीटर की सड़क कई वर्षों से अधूरी पड़ी है। जिससे मलिन बस्ती के लोग कच्ची सड़क से होकर ही गांव में आते-जाते हैं। बरसात होने पर तो बारिश का पानी भर जाता है, जिससे आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बस्ती को लोगो ने बताया कि बारिश के मौसम में सभी लोगों को आने जाने में भारी परेशानी होती है।
सड़क कच्ची होने से बस्ती में शादी विवाह का कार्यक्रम हो तो बड़ी गाड़ी भी बस्ती तक नही आ सकती है और किसी की तबीयत अस्वस्थ हो जाए तो यहां तक एंबुलेंस भी नहीं आ पाती।जिससे बस्ती वालों को काफी परेशानियो का सामना करना पड़ता है। बस्ती के झगडू, गुपुत,बबलू,कपिल, झन्ना ने कहा आज तक किसी जनप्रतिनिधि ने सड़क को पक्का नहीं बनवाया।जिससे हम लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।