
चंदौली। सकलडीहा, तहसील और ब्लॉक मुख्यालय होने के बाद भी सकलडीहा सहित आसपास की चार गांव सभा में नालों की साफ सफाई व मरम्मत नहीं होने पर आने जाने वाले मार्ग पर नाबदान का पानी बह रहा है। इसके बाद भी पंचायत विभाग के अधिकारी से लेकर ग्राम प्रधान जनसमस्या को लेकर अनजान बने हुए है। ग्रामीणों ने डीपीआरओ सहित जिला प्रशासन से समस्या का निजात दिलाने की मांग किया है।
तहसील मुख्यालय से संबद्ध सकलडीहा, नागेपुर, टिमिलपुर और तेन्दुईपुर गांव सभा है। जहां ब्लॉक मुख्यालय, सीएचसी, डायट, सीओ कार्यालय, कोतवाली, पीजी कॉलेज, विद्युत कार्यालय,सहित दर्जनों शिक्षण संस्थान और राष्ट्रीयकृत बैंक संचालित है। सुबह शाम विद्यालय से लेकर तहसील ब्लॉक और थाने जाने वाले ग्रामीण इन गांवों के रास्ते से होकर बाजार और सरकारी कार्यालय व तहसील जाते है। लेकिन गांवों में जगह जगह नाला जाम पड़ा है। साफ सफाई तो दूर टूटी हुई नालों की मरम्मत तक नही हो रहा है। मुख्य मार्ग पर जगह जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसके बाद भी गांव के सचिव से लेकर प्रधान और एडीओ पंचायतत अधिकारी अनजान बने हुए है। जबकि गांव गांव विकसीत भारत संकल्प के साथ जनचौपाल कार्यक्रम लगाकर विकास की दावा किया जाता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि तहसील मुख्यालय की गांव होने के बाद भी विभागीय अधिकारी सहित ग्राम सभा की ओर से मौन साधे हुए है। समस्या का निदान दिलाने की ग्रामीणों ने मांग किया है।