
चंदौली। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला के द्वितीय चरण में शनिवार को चहनिया विकास खण्ड परिसर चहनिया में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस रोजगार मेला में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन/दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना एवं आई0टी0आई0 के 130 से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
रोजगार मेला का उद्धाटन सम्मानित ग्राम प्रधानपति खंडवारी सतीश गुप्ता एवं कार्यदेशक राजकीय आई0टी0आई रेवसा आनंद कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उन्होंने रोजगार मेले मेेें प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि जनपद में विकास खण्ड स्तर पर आयोजित होने वाला यह चौथा रोजगार मेला है।
चयनित सभी लाभार्थी अनिवार्य रूप से नियोजकों द्वारा जिस कम्पनी में ऑफर कर रहे हैं आप सभी उसे अनिवार्य रूप से ज्वाइन करे तथा अपने परिवार के साथ ही साथ देश के आर्थिक विकास में सहयोग प्रदान करते हुए अपने कैरियर के सुनहरे अवसर का समुचित सदुपयोग करे। इस रोजगार मेला में मुख्य रूप से एस0जे0 इन्टरप्राइजेस, काम्सकोप प्रा0 लि0, यदुवंशी एचआर सोल्यूशन प्रा0लि0, एसवी इंटरप्राइजेज, एल0आई0सी0, गीगा कॉर्पकोल पुणे सहित 08 कम्पनियों द्वारा कुल 78 अभ्यर्थियों को जाॅब आफर प्रदान किया गया। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के जिला समन्यवक अजय कुमार ने बताया कि आगामी रोजगार मेला 19 फरवरी 2024 को विकास खण्ड बरहनी के हरदेवानन्द महाबिद्यालय सैयदराजा परिसर में आयोजित होगी।
इस मौके पर अमित कुमार श्रीवास्तव (डी0एस0एम0), शशिकान्त सिंह (डी0पी0एम0,डी0डी0यू0- जी0के0वाई0), अब्दुल कुद्दुश वरिष्ट लिपिक जिला सेवायोजन अजय गुप्ता,शशिकांत यादव,रानी विश्वकर्मा,मालती यादव आदि लोग उपस्थित रहें।