
चंदौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के डेढ़गांवा गांव में बीते दो दिन पूर्व महिलाओं द्वारा धरना प्रदर्शन के दौरान सकलडीहा कमालपुर मार्ग को अवरूद्ध कर देने का आरोप है। जिसे लेकर केातवाली पुलिस ने बीस नामजद महिला सहित दो सौ अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की लगातार कार्रवाई से ग्रामीणों में खलबली मची हुई है। एक दिन पूर्व गांव के 37 लोगों को दोनों पक्ष से पांच पांच लाख में पुलिस की रिपोर्ट पर एसडीएम न्यायालय से पाबंद किया गया है। गांव में बढ़ते तनाव को देखते हुए पीएससी और पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।
डेढ़गांवा गांव में बीते एक फरवरी को गांव की डेयरी से दूध लेने को लेकर बच्चों में विवाद होगया। जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष को मारपीट कर लहुलुहान कर दिया। आक्रोशित दूसरे पक्ष के लोग दर्जनों की संख्या में पहुंचकर एक ईट भट्टे पर जमकर बबाल मचाया। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल होगये थे। जिन्हें ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। इस मामले में एक पक्ष से दो लोगों के खिलाफ एससीएसटी और आठ लोगों के खिलाफ मारपीट बलवा सहित विभिन्न धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इलाज के दौरान बीते मंगलवार को एक पक्ष के 45 वर्षीय ज्योति सिंह का मौत हो गया। घटना को लेकर गांव में तनाव को देखते हुए पीएसी और पुलिस तैनात कर दिया गया है। इसके बावजूद गुरूवार की रात में और शुक्रवार को सुबह एक पक्ष की महिलाओं ने दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा मारने पीटने व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया।
मौके पर पहुंचे सीओ कोतवाल सहित अन्य अधिकारियों ने समझा बुझाकर मामलें को शांत कराया। इस मामले में केातवाली पुलिस ने बीस नामजद महिला और दो सौ अज्ञात के खिलाफ मार्ग अवरूद्ध करने पर मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया शिकायत पर धरना प्रदर्शन व मार्ग अवरूद्ध करने पर बीस नामजद सहित दो सौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।