
चंदौली। जिले के चहनिया विकास खंड क्षेत्र के प्रयाग इंटरनेशनल स्कूल कुरहना में नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसके मुख्य अतिथि मझवा विधायक डॉ विनोद कुमार विंद एवं विशिष्ट अतिथि अनिरुद्ध सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि डॉ बिंद ने कहा कि यदि बच्चे शुरू से ही ईमानदारी से अपने लक्ष्य के प्रति सचेत हो जाएं तो सफलता एक दिन उनके कदम चूमेगी।
इन्होंने बच्चों से मोबाइल का प्रयोग कम से कम करने पर जोर दिया। विशिष्टअतिथि सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि शिक्षा संस्कार से ही आती है। इन्होने बच्चों को बाइक का प्रयोग कम से कम करने व ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन करते हुए गाड़ी चलाने की सलाह दी।बताया कि चंदौली जिले में हर महीने करीब 50- 52 व्यक्ति रोड एक्सीडेंट से प्रतिमाह सड़क दुर्घटना में मरते हैं।

जिनमे 60 प्रतिशत लोग 30 वर्ष से कम उम्र के होते है। डांस की शुरुआत गणेश व सरस्वती वंदना से हुई। इसके पश्चात पीजी के बच्चों ने “गड्डी लेकर”, एलकेजी के बच्चों ने “काला चश्मा”, “मेरा जूता है जापानी” व यूकेजी के बच्चों ने “मुझे माफ़ करना ओ साईं राम” पर सुंदर प्रस्तुति दी।
नन्हें-मुन्हें बच्चों ने अपने डांस परफॉर्मेंस से सबको एक बार अपने बचपन की यादों को ताजा करा दिया।
वही जूनियर वर्ग के बच्चों ने भारत की अनेकता में एकता के भाव को चरितार्थ करते हुए “डाइवर्सिटी ऑफ इंडिया थीम” पर गुजराती, पंजाबी, असामी व मराठी धुनों पर शानदार डांस की प्रस्तुति दी। इस मौके पर प्रबंधक उदय भान सिंह, डायरेक्टर दिवाकर यादव,प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद उपप्रधानाचार्य सुशील शाही आदि उपस्थित रहे।