
चन्दौली। पीडीडीयू नगर समाजवादी नगर कार्यालय पर रविवार को जिलाअध्यक्ष सत्यनारायण राजभर ने नगर के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया। वहीं सपा की नीतियों को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी।
समाजवादी पार्टी लगातार प्रदेश व नगर स्तर पर पदाधिकारीयो का चयन कर लोकसभा में पूरी ताकत झोंकना चाहती है। शायद यही वजह है कि रविवार को समाजवादी नगर कार्यालय पर रविवार को जिला अध्यक्ष सत्यनारायण राजभर द्वारा ने प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर पूर्व सभासद डॉ सोनू चौहान को मुगलसराय नगर अध्यक्ष व पूर्व सभासद विनय यादव डब्बू को मुगलसराय नगर महासचिव बनाए जाने पर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया। वही कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से याद कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी संगठन के माध्यम से पार्टी को नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम कर रही है। भाजपा शासन काल से पूरी तरह जनता उब चुकी है। इसे उखाड़ फेंकने के लिए जनता मूड बना ली है। जिसका असर आने वाले लोकसभा चुनाव में अवश्य दिखेगा।
इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व सदस्य संतोष यादव, जिला महासचिव नफीस अहमद गुड्डू, जयसवाल सभा के जिला अध्यक्ष अमरनाथ जयसवाल मोनू, संतोष जायसवाल,विधानसभा अध्यक्ष तस्लीम अंसारी, विधानसभा महासचिव नफीस अहमद गुड्डू,प्रदीप यादव,रिंकू भाई सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।