
चंदौली। जिले के सकलडीहा तहसील क्षेत्र के कृष्णावती संस्कृत महाविद्यालय ओरवा में स्मार्ट फोन वितरण किया। विद्यालय के 21 मेधावी छात्र छात्राओं को स्मार्ट फ़ोन मिला। मुख्य अतिथि भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी रहे। भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी ने कहा कि स्मार्ट फोन का सही दिशा में उपयोग करे वर्तमान सरकार शिक्षा के प्रति संवेदनशील है साथ ही युवाओं को तकनीकी शिक्षा से जोड़ने के लिए वितरण कर रही है इस तरह की योजनाएं वर्तमान समय में अनिवर्यता है सरकार इस दिशा में आगे भी प्रतिबद्ध रहेगी शिक्षा एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिस माध्यम से विद्यार्थी अपना भविष्य तय करता है शिक्षा के माध्यम से ही व्यक्ति अपना सर्वांगीण विकास करता है शिक्षा एक अमूल्य निधि है केन्द्र में मोदी सरकार व प्रदेश में योगी सरकार ऐसी योजनाओं के लिए सरकार विद्यार्थियों के लिए सदैव तत्पर है।
इस मौके पर भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी, गया राय, भानु चौहान,घनश्याम तिवारी, विनय तिवारी, प्रबंधक वीरेंद्र प्रताप तिवारी, रोहित पाण्डेय , नोडल अधिकारी कृष्णानंद पाण्डेय,सूरज पाण्डेय, पखंडो राजभर, रजत, पंकज, संतोष सहित इत्यादि लोग उपस्थित रहे।