
छात्रा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच मे जुटी
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा पीजी कॉलेज के एक शिक्षक पर छात्रा के साथ दुर्व्यवहार का आरोप है। घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर लोगों में आक्रोश है। सोमवार को सपा जिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर सपा नेता और राजभर समाज के साथ एसडीएम अनुपम मिश्रा से मिलकर शिक्षक के गिरफ्तारी और निलंबन की मांग उठाया। एसडीएम ने वैधानिक तरीके से उचित न्याय दिलाने का भरोशा दिया।

बीते दिनों सकलडीहा पीजी कॉलेज की एक छात्रा ने शिक्षक पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दिया गया था। छात्रों के काफी देर तक हो हल्ला मचाने के बाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। घटना के एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद भी शिक्षक की गिरफ्तारी और निलंबन की कार्रवाई नहीं होने पर छात्रों में आक्रोश व्याप्त है।
घटना को लेकर सपाजिलाध्यक्ष सत्यनारायण राजभर सपा नेताओं के साथ एसडीएम अनुपम मिश्रा से मिलकर शिक्षक की गिरफ्तारी और निलंबन की मांग उठाया। इसके साथ ही कोतवाली पुलिस पर छात्रा पर अनावश्यक दबाब न डालने की चेतावनी दिया। इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बैधानिक कार्रवाई करने का भरोशा दिया।
इस मौके पर विधान सभा अध्यक्ष सुभाष यादव, छात्र नेता बाबूलाल यादव,केशव राजभर, सुबेदार राजभर,महेन्द्र राजभर,गोबिंद सोनकर,डा.रामकेश, राय,श्रवण कुमार राजभर सहित अन्य रहे।