प्यार में घर से बगावत कर की शादी,अब प्रेमी पति को छोड़ बहनोई का भाया साथ

रायबरेली। ऊंचाहार में चार साल पहले जिसके साथ जीने मरने को तैयार थी। जिसके लिए अपने मां बाप परिवार को छोड़कर प्रेम विवाह किया। अब उसी के साथ रहने को तैयार नहीं है । अब वह अपने प्रेमी को छोड़कर अपनी बहन के पति के साथ चली गई है। उसके प्रेमी पति ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव का है। गांव के युवक का कुछ साल पहले क्षेत्र के एक गांव की सजातीय युवती से इश्क हुआ था। दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर तक पागल थे कि एक दूसरे के बिना जीने को तैयार नहीं थे। अंततः दोनों ने 2020 में कोर्ट मैरिज कर ली। सबकुछ ठीकठाक चल रहा था कि दोनो के बीच में तीसरा आ गया। जिसके कारण खुशहाल जिंदगी में कलह होने लगी। हालात यहां तक पहुंच गए कि पति पत्नी दोनों एक दूसरे पर तरह तरह का आरोप लगाकर कोतवाली में शिकायती पत्र देने लगे। दोनो को समझा बुझाकर साथ रहने को राजी किया गया और युवती को कुछ माह पूर्व उसके पति के पास भेज दिया गया। अब वह अपने पति का घर छोड़कर अपने बहनोई के साथ चली गई है।
पीड़ित पति ने कोतवाली में अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि वह अपने साथ काफी आभूषण भी लेकर चली गई है। आरोप है कि जब वह शिकायत लेकर अपने ससुर के पास पहुंचा तो उसके ससुर ने उसे पहचानने से इनकार कर दिया। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि पति पत्नी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा है। कई बार दोनों में सुलह समझौता कराया जा चुका है। युवती को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।