
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा कस्बा में सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण को लेकर दुकानों के सामने जेसीबी चलना शुरू हो गया है। इससे कई दुकानों पर ताला लग जाने से रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। गुरूवार को सधन तिराहे पर शनिदेव मंदिर के समीप नाला निर्माण के लिये जेसीबी से खोदाई के कारण दर्जनों दुकाने बंद होग यी है। उधर नाला का पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं होने पर भू स्वामियों में खलबली मची है।

सकलडीहा कस्बा में सड़क चौड़ीकरण के दौरान दोनों ओर नाला निर्माण कराया जा रहा है। सकलडीहा राजवाहा से सधन तिराहे तक नाला का पानी निकासी को लेकर असमंजस की स्थिती बनी हुई है। इसके बाद भी नाला निर्माण को लेकर जेसीबी से खोदाई शुरू करा दी गयी है। इसके कारण सधन तिराहे पर मिठाई दुकान से लेकर चाय पान,फल सब्जी,कोयला,खोवा मंडी सहित बाइक मिस्त्री की दुकानों पर ताला लग गया है। नाला निर्माण कार्य करीब एक माह चलने को लेकर दुकानदारों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
व्यापार मंडल के अध्यक्ष केके सोनी, मंटू पांडेय, कृष्णा मिश्रा ने चेताया कि पानी निकासी की व्यवस्था तय किये बगैर नाला निर्माण कराये जाने पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।
उधर कार्यदायी संस्था के लोगों ने पानी निकासी का उचित व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।