
सपा नेत्री के वाहन से अधिवक्ता को टक्कर मारने का अधिवक्ताओं ने लगाया आरोप
अधिवक्ताओं द्वारा लिखित शिकायत के बाद भी पुलिस प्रशासन द्वारा नही किया गया कोई कार्रवाई
चंदौली। जिले के सकलडीहा तहसील के एक वरिष्ठ अधिवक्ता के साथ शुक्रवार को एक सपा नेत्री द्वारा किये गये दुर्व्यवहार को लेकर संयुक्त बार के अधिवक्ताओं में आक्रोश है। आरोप है कि सपा नेत्री के कार से अधिवक्ता को धक्का मार मारा गया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। जिसकी शिकायत कोतवाली में किया गया। कोई कार्रवाई नही होने पर संयुक्त बार के अधिवक्ताओं ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सपा नेत्री सहित सपा मुखिया का पूतला फूंक विरोध जताया।
अधिवक्ताओं ने चेताया कि कोतवाल को हटाने तक और सपा नेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे। इस मौके पर काफी संख्या में अधिवक्ता तहसील परिसर में जुलूस निकालकर भड़ास निकाला।

तहसील के वरिष्ठ अधिवक्ता शिवकुमार प्रजापति शुक्रवार को दवा लेने के लिये तहसील से जा रहे थे। कस्बा स्थित एक मंदिर के समीप चहनिया की ओर से सपा नेत्री की कार से टक्कर होगया। जिससे अधिवक्ता गिर गये। आरोप है कि उल्टे सपा नेत्री अधिवक्ता के साथ दुर्व्यहार करते हुए कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराने पहुंच गयी। सूचना पर तहसील के दर्जनो अधिवक्ता भी कोतवली पहुंचकर सपा नेत्री के खिलाफ कार्रवाई के लिये लिखित शिकायत दिया। इसके बाद भी कोतवाली पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही किया गया। आक्रोशित अधिवक्ताओं ने शनिवार को तहसील खुलते ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सपा नेत्री और सपा मुखिया का पूतला फूंक विरोध जताया। अधिवक्ताओं ने सपा नेत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व कोतवाल को हटाने की मांग किया।
चेताया कि शीध्र कार्रवाई नही हुआ तो अधिवक्ता अनवरत आन्दोलन के लिये मजबूर होंगे। इस मौके पर विरोध जताने वालों में डेमोक्रेटिक बार अध्यक्ष मनोज पांडेय, महामंत्री उपेन्द्र नारायण सिंह, बार अध्यक्ष अंगद कुशवाहा, महामंत्री उमाशंकर, नितिन तिवारी,पंकज कुमार सिंह,राजेश्वर सिंह रज्जू,आलोक मिश्रा,राजकुमार सिंह, जर्नादन मिश्रा,संतोष सिंह,संजय सिंह,अखिलेश तिवारी,रामअवध यादव,शिवकुमार प्रजापति, दुर्गविजय सिंह सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।