उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलाब्रेकिंग

पुलिस ने महिला का गुमशुदा रिपोर्ट किया दर्ज,तलाश जारी

चन्दौली। जिले के बरहनी क्षेत्र के मोहनभिट्टी गांव निवासिनी 60 वर्षीय वृद्ध महिला सुरजी देवी बीते 13 फरवरी को घर के बाहर से लापता है। परिजनों ने थाना पर महिला के गायब होने का तहरीर दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्जकर अगली कार्रवाई में जुट गई।

चन्दौली के धीना थाना क्षेत्र के मोहनभिट्टी गांव निवासी चंद्रशेखर की 60 वर्षीय वृद्धा पत्नी सुरजी देवी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। बीते 13 फरवरी को घर के बाहर महिला बैठी थी कि अचानक कही चली गई।

काफी देर बाद भी महिला घर नहीं पहुंची। इससे परेशान परिजनों ने नाते रिश्तेदार व अन्य सम्भावित जगहों पर खोजबीन किया।बावजूद परिजनों को सफलता नहीं मिल पाया। थक हारकर परिजनों ने धीना थाने पर महिला के गायब होने का तहरीर दिया।पुलिस गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई।

इस सम्बंध में पूर्व प्रधान श्यामसुंदर बिन्द ने बताया कि किसी सज्जन को महिला दिखाई दे तो मोबाइल नम्बर 9651865291 पर सूचना दे सकते है।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!