
चन्दौली। जिले के बरहनी क्षेत्र के मोहनभिट्टी गांव निवासिनी 60 वर्षीय वृद्ध महिला सुरजी देवी बीते 13 फरवरी को घर के बाहर से लापता है। परिजनों ने थाना पर महिला के गायब होने का तहरीर दिया। पुलिस तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्जकर अगली कार्रवाई में जुट गई।
चन्दौली के धीना थाना क्षेत्र के मोहनभिट्टी गांव निवासी चंद्रशेखर की 60 वर्षीय वृद्धा पत्नी सुरजी देवी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। बीते 13 फरवरी को घर के बाहर महिला बैठी थी कि अचानक कही चली गई।
काफी देर बाद भी महिला घर नहीं पहुंची। इससे परेशान परिजनों ने नाते रिश्तेदार व अन्य सम्भावित जगहों पर खोजबीन किया।बावजूद परिजनों को सफलता नहीं मिल पाया। थक हारकर परिजनों ने धीना थाने पर महिला के गायब होने का तहरीर दिया।पुलिस गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुट गई।
इस सम्बंध में पूर्व प्रधान श्यामसुंदर बिन्द ने बताया कि किसी सज्जन को महिला दिखाई दे तो मोबाइल नम्बर 9651865291 पर सूचना दे सकते है।