
चन्दौली। जिले के सकलडीहा कस्बा स्थित सकलडीहा विद्युत वितरण खण्ड तृतीय के तीन उपखण्ड से सम्बंधित नौ उपकेंद्रों पर तैनात संविदाकर्मियों ने विद्युत मजदूर पंचायत के बैनर तले मंगलवार को सकलडीहा उपकेंद्र पर पहुचकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान जमकर नारेबाजी भी की।इनलोगो का कहना था कि बीते पांच महीने से हमलोगों का मानदेय नही मिला। इसलिए वेतन नही तो काम नही के सिद्धांत को अपनाते हुए काम ठप किया गया। आरोप लगाया कि अधीक्षण अभियंता सहित अधिशासी अभियंता को कई बार पत्रक सौपा गया। लेकिन आजतक भुगतान नही हुआ। जिससे परिवार भुखमरी के कगार पर पहुँच गया है।
आपको बता दे कि विद्युत वितरण खण्ड तृतीय सकलडीहा से सम्बंधित तीन उपखण्ड के नौ उपकेंद्रों पर तैनात कम्प्यूटर ऑपरेटरों का पिछले पांच महीने से मानदेय नही मिल रहा है।इनलोगो का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी भुगतान नही किया गया। जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति खराब हो गई।मानदेय न मिलता देख इन ऑपरेटरों ने बिजली बिल जमा करने का काम ठप कर दिया।जिससे लगभग 10 लाख के राजस्व के नुकसान की बात कही जा रही है।
वही विद्युत मजदूर पंचायत के खंडीय अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सकलडीहा डिवीजन के दर्जनों कम्प्यूटर ऑपरेटरों का करीब नौ लाख रुपये मानदेय भुगतान रुका। कई बार लिखित व मौखिक भुगतान की मांग करने पर भी नही किया गया। जिससे मजबूरन कार्य बहिष्कार कर विरोध का रास्ता अख्तियार करना पड़ा। कहा कि जबतक मानदेय भुगतान नही होगा कार्य ठप रहेगा। विरोध प्रदर्शन में सुनील कुमार, अभिषेक प्रजापति,शुभम सिंह,प्रेम कुमार पांडेय,राजेश,अशोक कुमार,अवधेश कुमार,विजेंद्र यादव सहित अन्य लोग रहे।