
पूरे प्रदेश में शिकायतों की निस्तारण में सकलडीहा तहसील को मिला पहला रैंक
एसडीएम और तहसीलदार ने राजस्व अधिकारी और लेखपालों को दी बधाई
सकलडीहा,चंदौली। मुख्यमंत्री पोर्टल पर आईजीआरएस की शिकायतों का निस्तारण में सकलडीहा तहसील पूरे प्रदेश में पहला रैंक हासिल किया है। बुधवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा और तहसीलदार राहुल सिंह ने इस सफलता के लिये सभी अधिकारी और राजस्व कर्मियों को बधाई दिया है। सभी को लगातार ग्रामीणों की समस्या का निस्तारण इसी तत्परता से करने का निर्देश दिया है।
सकलडीहा तहसील के एसडीएम अनुपम मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर आने वाली शिकायतों का लगातार मॉनटिरिंग किया जाता था। तहसीलदार और नायब तहसीलदार के सहयोग से बीते दिनों एक एक समस्याओं के निस्तारण को लेकर टीम गठित किया गया था।
प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन शिकायतों के समीक्षा के दौरान सकलडीहा तहसील निस्तारण के मामले में पहला रैंक पूरे प्रदेश में हासिल किया है। वही चकिया तहसील 139वां रैंक, नौगढ़ तहसील 207, पीडीडीयू नगर तहसील 211, और सदर तहसील 242 वें रैंक पर रहा।
इस बाबत एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि तहसील के सभी अधिकारी और राजस्व कर्मियों के सहयोग से पूरे प्रदेश में पहला रैंक हासिल किया है। इसके लिये सभी को बधाई के साथ लगातार मामलों का निस्तारण का निर्देश दिया गया है।
इस मौके पर तहसीलदार राहुल सिंह, नायब तहसीलदार अमित सिंह,लेखपाल संघ अध्यक्ष चंदन यादव,कानूनगो गयासुद्दीन,रंजना सिंह, श्वेतिमा सिंह सहित अन्य रहे।