डबल ईंजन की सरकार में चौमुखी विकास की लहर: अनिल राजभर

चंदौली। जिले के सकलडीहा मे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर अपने गृह नगर नागेपुर में शुक्रवार को महाशिवरात्री पर दुर्गा मंदिर के समीप पंचमुखी हनुमान प्रतिमा की स्थापना को लेकर भूमि पूजन किया। इस दौरान स्वामी रूपेश्वरानंद जी महाराज के नेतृत्व में विद्वान पंडितों ने विधि विधान से पूजा अर्चना किया। कैबिनेट मंत्री ने स्थानीय लोगों सम्बोधित करते हुए सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दिया।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरे देश में विकास की लहर है। पूरे देशवासियों में मोदी योगी के विकास की गारंटी है। योगी सरकार के नेतृत्व में एक बार फिर मोदी सरकार पूर्ण बहुमत के साथ चार सौ सीट के पार सरकार में वापस आयेगी।
विकास की लहर में विपक्षी दलों का सफाया हो जायेगा। इसके पूर्व पंचमुखी हनुमान प्रतिमा व मंदिर निर्माण को लेकर दुर्गा मंदिर के समीप भूमि पूजन किया। हनुमान भक्तों की ओर से मई तक मंदिर निर्माण कार्य पूरा कराये जाने प्रयास है।
इस मौके पर स्वामी रूपेश्वरानंद जी महाराज,प्रधान सुरेन्द्र यादव, शिवमंगल वियार, रतेन्द्र राजभर, उमाशंकर, महेन्द्र यादव, अरविंद,अखिलेश तिवारी,पप्पू यादव, कमलेश यादव, सहित अन्य मौजूद रहे।