
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के मनियारपुर बभनपुरा गांव में बुधवार की देर रात पोखरी में डूबकर 42 वर्षीय नौ बच्चों के पिता की मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर राजस्व और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गयी। वही घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मनियारपुर बभनपुरा गांव के स्व. भिरगु राजभर के एक लौता पुत्र दिलीप राजभर मजदूरी कर परिवार अपने परिवार का पालन करता था। गुरूवार की देर रात करीब साढ़े नौ बजे शौच के लिये सिवान में गया था। गांव के समीप पोखरी में पैर फिसल जाने से सर गहरे मिट्टी में धस गया। जिसके कारण दिलीप राजभर की पानी में दम घुटने से मौत हो गयी। काफी देर बाद घर नही आने पर परिजन परेशान होकर खोजने निकले। रात भर खोजने का प्रयास किया। पोखरे के समीप दिलीप का पानी में चप्पल उतराता देख लोग शोर गुल मचाने लगे।
घटना की जानकारी होते ही ग्राम प्रधान अमरनाथ खरवार तत्काल पुलिस और तहसील प्रशासन को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय दरोगा राणा प्रताप यादव ने शव को कब्जे में लेकर पीएम की कार्रवाई में जुट गये। पिता की मौत पर पुत्र शशीकांत, रोशन, जितेन्द्र, गुलशन, आकाश और पुत्री पूजा, सोनी,कंचन, अंतिमा और पत्नी फूलमती दहाड़ मारकर रोने लगे। मौके पर तहसील प्रशासन ने परिजनों को हर संभव सहयोग का भरोशा दिया।
इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिये भेज दिया गया है। पीएम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जायेगा। इस मौके पर ग्राम प्रधान अमरनाथ खरवार पप्पू, लेखपाल शशीकला सहित अन्य लोग मौजूद रहे।