
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के चहनियां कस्बा निवाशी हरिश्चन्द्र मिश्र के दरवाजे पर चढ़कर बृहस्पतिवार को कुछ मनबढ़ो ने वगैर किसी मतलब के कहा सुनी करने लगे। देखते ही देखते सैंकड़ों की भीड़ जुट गई और मनबढ़ो ने मकान के कैम्पस में घुसकर मारपीट करने लगे जिससे पिड़ित अपने आपको बचाते हुए 112 नं0 पुलिस को सूचना दी। जब तक पुलिस पहुचती कि मनबढ़ वहा से फरार हो चुके थे।

वही भुक्तभोगी ने पुलिस से गुहार लगाते हुए लिखित सूचना दे दी है। घटना को लेकर पूरे परिवार में दहशत का माहौल व्याप्त है। पीड़ित हरिश्चन्द्र मिश्र ने बताया कि महीने दो महीने में इस प्रकार की घटना की जाती है।