
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 के मॉडल बूथ ग्राम पंचायत बथावर के कंपोजिट विद्यालय व मॉडल बूथ ग्राम पंचायत घरचित के कंपोजिट विद्यालय का शनिवार को खण्ड विकास अधिकारी के. के. सिंह ने निरीक्षण किया। और मॉडल बूथ की ब्यवस्थाओ का जायजा लिया।

वहां पर उपस्थित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और सचिव को बुलावा टीम के माध्यम से अधिकाधिक मतदान कराने हेतु निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान सचिव गणेश अहीर, पवन दूबे, प्रधान प्रतिनिधि बथावर अर्जुन मौर्या, प्रधान प्रतिनिधि घरचित सुरेश यादव, संतोष यादव समेत ग्राम पंचायत के बी एल ओ, पंचायत सहायक, ग्राम रोजगार सेवक,आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थित रही।