
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
कमालपुर। क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में गौरिया बाबा मठ पर गुरुवार को पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में लगभग 10 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा गौरिया के समाधी स्थल पर शीश नवाकर आर्शीवाद लिया। मौके पर पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने मठ पर हाईमास्क लाइट व सामुदायिक शौचालय बनवाने का भरोसा दिया। वही मोबाइल से केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय से वार्ता कर मठ का सुंदरीकरण करवाने का समिति को आश्वासन दिया। इस दौरान श्रद्धालुओं के बाबा जी के जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
धानापुर विकास खंड के विशुनपुरा गांव में गोरिया बाबा का बहुत ही पुराना इतिहास है। क्षेत्र के लोगों का बाबा के प्रति काफी आस्था जुड़ा हुआ है। बाबा के निधन के बाद मठ को उनकी शिष्या देखरेख करती है। मठ में बाबा के समाधी स्थल पर श्रद्धालु पहुंचकर शीश नवाकर आर्शीवाद मांगते है। आज भी बाबा के आस्था व विश्वास को देखते हुए प्रत्येक साल उनके पुण्यतिथि पर श्रद्धालुओं का काफी भीड़ जुटता है। पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने कहा की गौरिया बाबा हम सभी के आस्था व विश्वास का प्रतीक है।
बाबा के प्रति आस्था का देन है की उनके पुण्यतिथि पर आज हजारों श्रद्धालुओं का भीड़ जुटा हुआ है। गौरिया बाबा के मठ पर हाईमास्क लाइट व सामुदायिक शौचालय का निर्माण जल्द से जल्द कराया जायेगा। ताकि मठ पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो सके। वही मोबाइल से केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय से वार्ता कराकर मठ का सुंदरीकरण करवाने का आश्वासन दिलवाया। इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने देश में धर्म स्थापित करने व चन्दौली के विकास के लिये डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय का धन्यबाद किया व जीत के लिए दुवाये भी मांगी।
इस मौके पर रामजी तिवारी, अजीत पांडेय, बांके सिंह, मुन्ना कुशवाहा, दुलारे मौर्या, संतोष सिंह, भरत बिंद, जयप्रकाश बिंद, उपेंद्र बिंद,टप्पू सिंह,कलाधर सिंह, मंजीत सिंह आदि रहे।