
परिवर्तन न्यूज़
चंदौली। आसमान से सूरज आग उगल रहा है पारा दिनों -दिन बढ़ता जा रहा है ऐसे में बिजली कटौती लोगों की परेशानी का सबक बने हुए हैं लगातार हो रहे बिजली कटौती से लोग गर्मी से परेशान होने के साथ ही पेयजल संकट भी खड़ा हो रहा है।
सूरज की तपिश से आम जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है पारा दिन प्रतिदिन नए रिकॉर्ड तोड़ रहा है मंगलवार को 45 डिग्री तापमान था तो बुधवार को बढ़ाकर 47 डिग्री तापमान हो गया। इतने तापमान में लोगों का घर से निकलना दूभर हो रहा है लोग घरों में डुबकी रहने को मजबूर हैं। वहीं बिजली कटौती भी लोगों की परेशानी का सबक बनी हुई है। जैसे-जैसे पर बढ़ रहा है वैसे-वैसे बिजली कटौती भी बढ़ती जा रही है रही सही कसर लोकल फाल्ट पूरी कर रहे हैं। लोकल फाल्ट के नाम पर भी घंटे कटौती की जा रही है जिसके कारण गर्मी से लोगों का पसीना निकल रहा है शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक गर्मी से लोगों का परेशान है। लोग गर्मी के कारण पंखा कूलर एसी के सहारे समय काटने को मजबूर हैं लेकिन लोड बढ़ाने के साथ ही जर्जर लाइनों के तार टूट रहे हैं।
तो वहीं ओवरलोड के कारण ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। लेकिन विभाग जुगाड़ नीति के सहारे किसी तरह बिजली दे पा रहा। हालात इतने खराब हो गये ऐसा कोई उपकेद्र नहीं जिसके सभी फीडर से आपूर्ति हो सके। किसी न किसी फिडर के लाइनों के तार दिन में दो से तीन बार टूट रहे हैं। बिजली विभाग गर्मियों में निर्वाध आपूर्ति का दावा हर साल करता है लेकिन तापमान बढ़ने ही दावों की हवा निकल जाती है।