
चंदौली। शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा एक, कक्षा दो और कक्षा तीन के बच्चों को आकलन के आधार पर निपुण लक्ष्य हासिल कराकर विद्यालय को निपुण बनाने के लिए जनपद चंदौली के सभी 40 निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापक को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
जिसमें सकलडीहा ब्लॉक के निपुण हो चुके पांच विद्यालय PS सकलडीहा – प्रथम, PS पिपरी, PS जामडीह, PS दिग्घी और PS बिसुनपुरा शामिल रहें।
चन्दौली के कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार में आयोजित प्रशंसा पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी के साथ डायट प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सभी ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों आदि की उपस्थिति रही।