
चंदौली। जिले के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव स्थित चौराहे के समीप बीती रात करीब दो बजे पिकअप और पुलिस की स्कॉर्ट गाड़ी की आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर में पुलिस की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतने तेज थी की आवाज सुनकर स्थानीय लोगो का जमावड़ा लग गया।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस की गाड़ी में बैठे चार पुलिस के जवान बुरी तरह घायल हो गए जिनको प्राथमिक उपचार के लिए सकलडीहा सीएचसी ले जाया गया हालत गंभीर बताने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। फिर वहा से बनारस ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया। फिलहाल हादसे में घायल चारों पुलिस वालो की हालत नाजुक किंतु खतरे से बाहर बताया जा रहा है। वही पिकअप सवार दो लोगो को मामूली चोटे आई है। और मौके से फरार बताए जा रहे हैं
