
चंदौली। जिले के इलिया थाना क्षेत्र के सिहर गांव में शराबी पति ने अपनी पत्नी का ईंट से कूचकर हत्या कर दिया। जानकारी मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनाम भर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना के बाद आरोपी मौके पर फरार हो गया।
विदित हो की इजहार अली उर्फ मुन्ना पुत्र मो हनीफ किश्त पर टोटो गाड़ी लिया है। जिसका किश्त कई बार से भर नही पा रहा है। सोमवार को वह शराब के नशे में घर पहुंचा तो उसकी पत्नी निशा ने किश्त न भरने व शराब पीने पर आपत्ति जताई। इस बात को लेकर दोनों में बहस शुरू हो गयी। इसके बाद शराबी पति ने पास में रखे ईंट से उसके सिर पर प्रहार कर दिया। यहां यक की उसका सिर ईंट से कूचकर मौत के घाट उतार दिया। पत्नि की मृत्यु होने के बाद वहां से फरार हो गया।
ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दिया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी की तलाश शुरू कर दी।