
चंदौली। जैसे-जैसे होली क़रीब आ रही है, वैसे-वैसे बाजारों में रंग और पिचकारी की धूम नज़र आने लगी है। दुकानों पर रंग-गुलाल, पिचकारी के साथ आकर्षक पैकिंग में तरह-तरह के गिफ्ट पैक दिखने लगे हैं। दुकानदार भी ग्राहकों को लुभाने के लिए इस बार बाज़ार में तरह-तरह की पिचकारी लेकर आये हैं। आपको बता दें कि इस बार होली के रंगों में लोकसभा चुनाव का सियासी खुमार भी देखने को मिल रहा है। बाज़ार में भगवा गुलाल की माँग काफ़ी डिमांड में है, दुकानदार भी भगवा रंग का जनता में क्रेज़ देखकर बड़ी तादाद में इस रंग को रख रहे हैं। होली के पर्व को लेकर बाजार पूरी सज चुके हैं। बाजार में जहां एक तरफ होली की धूम वही दूसरी तरफ चुनाव का प्रचार।
होली का पर्व जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे लोग भी काफी उत्साहित हो रहे हैं। चंदौली में भी होली का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। बड़े और छोटे बाजारों में अब होली का रंग चढ़ने लगा है। गुलाल-अबीर और पकवानों की खुशबू लोगों को अपनी ओर खींच रही है। बाजारों में खान-पान, रंग व कपड़ों, पिचकारियों की दुकानें सज गई हैं। बच्चों के बीच मोदी पिचकारी और आकर्षण का केंद्र बने हैं। जिसकी डिमांड खूब है। पीएम मोदी की अलग-अलग तस्वीरों में पिचकारियां मिल रही हैं।