
चंदौली परिवर्तन न्यूज़
सैयदराजा। नगर की होलिका दहन समिति के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति नगर पंचायत स्थित त्रिमुहानी पर बुधवार की देर रात रंगभरी एकादशी समारोह बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। जिसमें होली गीत संगीत में लीलापुर से आये कलाकारों ने फगुआ गीत “जाड़ गईली दुबराईल फागुन आई गइलन——–होली खेलत रघुवीरा अवध में,होली खेलत-शिव लिये लंगोट खेले हाेली.
सुनाकर दर्शकों को देर रात तक शमाॅ में बाॅधे रखा,वहीं रंगभरी एकादशी में जमकर रंग गुलाल उड़ाकर होली का आगाज किया। सर्वप्रथम होलिका और प्रहलाद की प्रतिमा को स्थापित किया गया। सभी लोगो ने एक दूसरे पर अबीर गुलाल लगाकर होली के पर्व का आनंद लिया, मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को दिलीप अग्रहरि ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
जिसमें मुख्य रुप से चेयरमैन प्रतिनिधि विशाल मद्धेशिया उर्फ टून्नू,सभासद संतोष कुमार जायसवाल,शिवा साव,मनीष कुमार,प्रबंधक सुशील कुमार शर्मा, राजेश खन्ना,अंकित जायसवाल,संजय अग्रहारि (बल्टू) अमित अग्रहरि (डाली), भोला सिंह, विनोद चौरसिया, जीते मौर्य,पिन्टू सेठ,अजय चित्रांशी,अमीय पाण्डेय, सुशील,राजू केशरी,संदीप कुमार, राजू गुप्ता आदि।