
चंदौली। आम आदमी पार्टी चंदौली की कार्यकर्ताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और नरेंद्र मोदी हाय हाय, मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी नहीं चलेगी, जब-जब मोदी डरता है पुलिस को आगे करता है आदि नारे लगाए।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता आप के जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से नरेंद्र मोदी डरे हुए हैं, नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा डर आम आदमी पार्टी से लगता है। आगामी लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी हार रहे हैं इसीलिए नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव घोषित होते हैं अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दिया ताकि अरविंद केजरीवाल चुनाव प्रचार न कर पाए। लेकिन अरविंद केजरीवाल भारत के लोगों के दिलों में बसते हैं, हर गरीब के बेटे हैं।
अरविंद केजरीवाल को कैद किया जा सकता है लेकिन उनकी सोच को कैद नहीं किया जा सकता है। संतोष कुमार पाठक एडवोकेट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में गरीबों के बच्चों के लिए वर्ल्ड क्लास सरकारी स्कूल बनवाए हैं जिसमें हर गरीब के बच्चे को मुफ्त शिक्षा दी जाती है , अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में विश्व स्तरीय अस्पताल बनवाते हैं, मोहल्ला क्लीनिक बनवा दिया है, जिसमें हर गरीब को मुफ्त में बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।
हर प्रकार के टेस्ट फ्री होते है, अरविंद केजरीवाल ने हर बुजुर्ग को मुफ्त में तीर्थ यात्रा कराई है, अरविंद केजरीवाल जी ने महिलाओं को फ्री में बस यात्रा कराते हैं, उन्हें एक हजार रुपया प्रतिमा देने का ऐलान किया है। अरविंद केजरीवाल ने इतने काम किए हैं कि दिल्ली के हर गरीब के बेटे बन चुके हैं। यह सब काम नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं कर पा रही है इसलिए वह आम आदमी पार्टी को कुचलने पर उतारू है। नरेंद्र मोदी लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू हैं।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष संतोष कुमार पाठक एडवोकेट, राजकुमार पासवान, राजेश द्विवेदी उर्फ मुन्नू गुरु , ज्ञान पांडेय, शिवानंद चौबे, संतोष कुमार ,मनोज कुशवाहा ,प्रवीण चौबे ,विनोद शर्मा ,प्रमोद कुमार सिंह ,संतोष कुमार तिवारी एडवोकेट, अंबरीष सिंह, देवेंद्र कुमार यादव, पं• राजकुमार शर्मा ,शिवपूजन यादव, अरविंद विश्वकर्मा , भोला यादव , ललित शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।