
चंदौली परिवर्तन न्यूज़
सकलडीहा। होली की त्योहार को लेकर कस्बा में सुबह से शाम तक खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है। दूध खोवा से लेकर पनीर की डिमांड बढ़ गया है। वही कस्बा सहित आसपास के क्षेत्र में होली को लेकर रंग बिरंगी पिचकारी के साथ रंगों की दुकानें सज गया है। इस बार होली में हर्बल रंगों की डिमांग काफी है। बाजारों में भगवान राम और शंकर की मुखौटा की बिक्री भी हो रहा है।
सकलडीहा कस्बा से लेकर चतुर्भुजपुर, तुलसी आश्रम, नईबाजार, डेढ़ावल, डेढ़गांवा सहित आसपास के कस्बा और बाजारों में होली की त्योहार को लेकर रंग विरंगी पिचकारी और रंगों की दुकानों पर सुबह से ही खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगा है। इसके अलावा मिठाई के दुकानों पर बना बनाया गोजीया, पनीर, खोवा, जामुन और दूध का डिमांड बढ़ गया है। इसके साथ ही ग्रामीणों की ओर से हर्बल रंगों की डिमांड बढ़ गया है।
कस्बा में मिठाई और खोवा पनीर के साथ कपड़ा दुकानों पर खरीदारों की भीड़ लग रहा है। जिसके कारण कस्बा के चट्टी चौराहा पर जाम की स्थिती हो जा रहा है। कस्बा के व्यापारी नागेन्द्र गुप्त, उमेश चौरसिया, पियूष चौरसिया, पवन वर्मा आदि ने बताया कि इस बार होली के त्योहार पर हर्बल रंग और अबीर की डिमांड ज्यादा है। इससे किसी प्रकार का नुकसान नही होगा।