
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में आयोजित खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन 2-3 जनवरी को आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक विद्यालय महेसुआ नई बाजार के प्रांगण में संपन्न होगा।
यहां विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, जिनमें एथलेटिक्स, वालीबाल, कुश्ती, बैडमिंटन, फुटबॉल, जूडो, कबड्डी और भारोत्तोलन प्रमुख हैं प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित होगी। सब जूनियर (0 से 16 वर्ष) जूनियर (16 से 20 वर्ष) सीनियर (20 वर्ष से ऊपर) इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में अवधेश सिंह ब्लाक प्रमुख सकलडीहा उपस्थित रहेंगे।
संरक्षक के रूप में रजनीश पांडेय क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी सकलडीहा मौजूद रहेंगे।