
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित प्रतिमा पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार की देर शाम एक बाइक पर बैठे दो युवक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गये। जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। ग्रामीणों की मदद से कोतवाली पुलिस ने सकलडीहा सीएचसी से जिला अस्पताल भेज दिया। जिसमें एक की हालत गंभीर होने पर परिजन ट्रामा सेंटर ले गये। घटना को लेकर परिजन परेशान है।
धानापुर कस्बा निवासी 20 वर्षीय शाहिद पुत्र नौसाद चंदौली सदर के वार्ड नंबर सात किदवई नगर में रहकर अपने पिता के साथ मछली का व्यापार करता है। मंगलवार की देर रात शाहिद अपने दोस्त 18 वर्षीय निशार के साथ धानापुर अपने घर से कुछ सामान लेकर चंदौली नानी के घर आ रहा था। जैसे ही दोनों सकलडीहा पेट्रोल पंप के समीप पहुचे की अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और दोनों सड़क किनारे पुलिया से जा टकराये गये।
घटना में शाहिद के सर में गंभीर चोट आई। जिससे दोनों सड़क किनारे बेहोश हो गए। रास्ते से गुजर रहे लोगो ने देखा तो तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी घटनास्थल पर पहुची पुलिस ने दोनों को सकलडीहा सीएचसी से 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।जहा चिकित्सकों ने इलाज़ के दौरान शाहिद की हालत चिंताजनक देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया