
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा रेलवे क्रासिंग पर मंगलवार को दोपहर में दो बजे करीब डाउन में आ रही आनंद बिहार(03256) ट्रेन की चपेट में आने से बीए की छात्रा 18 वर्षीय प्रतिभा यादव गंभीर रूप से घायल हो गयी। छात्रा रेलवे लाइन पार कर सहज जन सेवा केन्द्र से पैसा निकालने के लिये जा रही थी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में खलबली मच गयी। ग्रामीणों की मदद से परिजन जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर इलाज के लिये ले गये।
सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र डैना गांव निवासी अमरनाथ यादव को एक पुत्र बबलू व दो पुत्री राधिका व प्रतिभा यादव है। सबसे छोटी प्रतिभा यादव सकलडीहा पीजी कालेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। घर से दोपहर में साइकिल लेकर सहज जन सेवा केंद्र से पैसा निकालने के लिए निकली थी। जैसे ही वह सकलडीहा रेलवे क्रासिंग को पार कर आगे निकल रही थी कि अचानक डाउन में आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।आनन-फानन में उसे आसपास के लोगो व राहगीरो ने एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय भेजते हुए परिजनों को सूचना दी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में खलबली मच गयी। कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन से छात्रा घायल हुई है। जिसे इलाज के लिए भेजा गया है।