
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा रेलवे स्टेशन से सोमवार को करीब 1:58 बजे अप लाइन में पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक (12142 )पीडीडीयू स्टेशन पर जा रही थी। रेलवे गेट बंद था। अचानक रेलवे गेट खुल जाने से रेलवे क्रासिंग पर खड़े लोग अचंभित हो गए। हालाकि गेट मैन ने तुरंत गेट गिरा दिया। ट्रेन जाने के बाद गेट खेालने पर ग्रामीणों ने रेलवे लाइन पार किया। इस दौरान तरह तरह की चर्चा व्याप्त था। गनीमत रही कि किसी ने गेट खुलने के बाद भी आगे नही बढ़ा।नही तो बडी घटना से इनकार नही किया जा सकता था।
सोमवार की दोपहर सकलडीहा रेलवे क्रासिंग का गेट ट्रेन की आने की सूचना पर बंद था। करीब 15 मिनट से गेट बंद होने से दोनों तरफ वाहन व राहगीर ट्रेन के गुजरने का इंतजार कर रहे थे। तभी करीब 1:58 बजे पटना की ओर से 12142 पाटलिपुत्र,लोकमान्य तिलक ट्रेन रेलवे क्रासिंग से अप लाइन से पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन की ओर गुजरना शुरू हुई। अभी ट्रेन का इंजन गेट क्रॉस किया ही था। तब तक गेट मैन ने गेट उठाना शुरू कर दिया। स्थिति यह हो गई कि आधा ट्रेन गुजरने पर ही पूरा गेट खोल दिया गया। गेट पर खड़े लोग कौतूहल बस एक दूसरे को देखने लगें। गनीमत रही कि इस बीच कोई आगे नही बढ़ा नहीं तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था।