
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के बलारपुर गांव निवासी अरविंद यादव सोनभद्र के डाला चौकी अर्न्तगत एनडीपीएक्स एक्ट के तहत वांछित है। बीते छ: फरवरी को शातिर अपराधी के घर कुर्की की नोटिस चस्पा किया था। हाजिर नही होने पर सोमवार को न्यायालय के निर्देश पर सोनभद्र की डाला चौकी की पुलिस कोतवाली पुलिस के साथ अपराधी के घर कुर्की की कार्रवाई किया। कुकी्र की सारा सामान प्रधान के सुर्पुदगी में सौपा। पुलिस प्रशासन के इस कार्रवाई से खलबली मची हुई है।
बलारपुर गांव का निवासी अरविंद यादव सकलडीहा केातवाली सहित विभिन्न जनपद के विभिन्न थानों का वांछित है। बीते दिनों अभियुक्त के खिलाफ एनडीएपीएक्स के तहत सोनभद्र के डाला चौकी अर्न्तगत मुकदमा पंजीकृत हुआ है। जिसमें अभियुक्त लम्बे समय से फरार है। न्यायालय के निर्देश पर धारा 82 के तहत बीते 6 फरवरी को कुर्की हेतु नोटिस गांव और घर पर चस्पा किया गया। हाजिर नही होने पर पुन: सोनभद्र की डाला पुलिस ने कोतवाली पुलिस के साथ अपराधी के घर पहुंचकर डुगडुगी पिटवाते हुए कुर्की की कार्रवाई किया। कुर्क हुए सामानों को प्रधान के सुपुर्दगी में सौपा गया। पुलिस की इस कार्रवाई से खलबली मची हुई है। इस बाबत चौकी प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर कुर्की की कार्रवाई की गयी है। पूर्व में धारा 82 के तहत हाजिर होने के लिये नोटिस चस्पा किया गया था। इस मौके पर एसआई सहित महिला सिपाही नेहा मौजूद रही।