
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
चहनियां। जलनिगम विभाग द्वारा चहनियां में लीकेज बनाने के लिए विगत पांच दिनों से गढ्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। जिसे दुरुस्त करने की जरूरत नही समझी गयी। कई घरों की सप्लाई ठप्प है। विभाग के लोग मौन बनकर बैठे है। जिसे लेकर लोगो मे आक्रोश व्याप्त है।
चहनियां जलनिगम टँकी से चहनियां कस्बा सहित सोनहुला,सिंगहा, खण्डवारी ,जगरनाथपुर,रमौली, रानेपुर गांव के लोगो को पानी की सप्लाई होती है। अन्य गांवो को तो जैसे सप्लाई हो रही है किंतु चहनियां में स्टेट बैंक के पास विभाग द्वारा लिकेच बनाने के लिए विगत पांच दिन पूर्व गढ्ढा खोदकर छोड़ दिया है। जिससे दर्जनों घरों में पानी की सप्लाई ठप्प है। एक तो लोगो को पांच दिनों से पानी ठप्प है ऊपर से आने जाने वालों को खतरा बना रहता है।
ग्रामीणों का कहना है कि चहनियां में पानी जलनिगम टँकी के भरोसे लोगो को पानी की सप्लाई होती है। किन्तु इधर कई महीनों से जलनिगम विभाग द्वारा लापरवाही की हद हो गयी है। सर्दी के मौषम में जैसे तैसे काम चला लिए किन्तु गर्मी में पानी के लोगो को झेलना पड़ता है। एक तो वैसे ही सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण लोगो को पानी कम,पतला,बदबूदार मिल रहा है। ऊपर से जलनिगम विभाग के लोग पांच दिन पूर्व लिकेच बनाने के लिए गढ्ढा खोदकर छोड़ दिये है। पानी की सप्लाई ठप्प है। विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे हुए है। मामूली सा कार्य भी दो हप्ते लगा देते है। ग्रामीणो ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सप्लाई ठीक कराने की मांग की है।