उत्तर प्रदेशचंदौलीजिलाब्रेकिंग

दर्शन करने गये एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

परिवर्तन न्यूज़ चंदौली

चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के जुड़ा गांव के रहने वाले एक ही परिवार के चार सदस्यों की नासिक में शुक्रवार की रात में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी । दो सदस्य जिंदगी व मौत से जूझ रहे है। 21 मार्च को बनारस से ट्रेन पकडकर पत्नी व बच्चे नासिक गये थे। नासिक से ही बोलेरो करके वे शिरडी के साईं व अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन के बाद लौटते वक्त घटना घटी। मौके पर वही के दो बाइक सवारों की मौत भी हो गयी। घटना से गांव में परिजनों में कोहराम मच गया।

जुड़ा गांव के रहने वाले रामकेश यादव सन 2000 से ही नासिक में रहकर थोक में फल का धंधा करते थे। जो नेपाल में अपने बहनोई को ट्रांसपोर्ट के लिए भेजा करते थे। दोनो भांजे पहले से ही पहुँचे थे। तीन लोग यहां से 21 मार्च को ट्रेन से पत्नी,पुत्र व पुत्री नासिक गये थे। वही पर रामकेश ने किसी से बोलेरो मांगकर शिरडी के साईं बाबा व अन्य मंदिरों में दर्शन पूजन करने गये थे। दर्शन पूजन करने के लिए अपने पत्नी 45 वर्सीय कुसुम देवी,पुत्र 18 वर्सीय अमन यादव,पुत्री 20 वर्सीय आँचल,बनारस जैतपुरा के भांजा 25 वर्सीय मुकेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव,किशुनपुरा निवासी 39 वर्सीय विकास पुत्र कपिलदेव यादव किशुनपुरा धानापुर थाना क्षेत्र को नासिक से शिरडी गये जहां दर्शन पूजन करने के बाद दो तीन मंदिरों में और गये।

बनारस के भांजे बोलेरो चला रहा था। दर्शन पूजन कर नासिक वापस आ रहे थे। नासिक में ही रास्ते मे गाड़ी अनियंत्रित होकर एक बाइक वाले को टक्कर मारते हुए विपरीत दिशा से ट्रक में जा भिड़ी। बाइक पर सवार दो लोगो की मौत तत्काल वही हो गयी। बोलेरो सवार चार लोगों की दर्द नाक मौत हो गयी। लड़की व भांजा किशुनपुरा के विकास जिंदगी मौत से जूझ रहे है। वही नासिक में सरकारी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। रसमकेश के सगे बड़े भाई राम भरत मुन्ना महाराष्ट्र बोरीबली में एक कम्पनी में काम करते है। एक भांजा सोहन यादव जो आरपीएफ में वही पास में था। घटना की जानकारी होते ही दोनो लोग तत्काल मौके पर पहुँचकर गये। शनिवार की रात में घटना की जानकारी होते ही गांव में सन्नाटा फैल गया। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण पहुचकर शव आने का इंतजार करते रहे।


रामकेश के दो पुत्र है। एक पुत्री है। बड़ा पुत्र आकाश बनारस में एसएससी की तैयारी कर रहा है। छोटा पुत्र मृतक अमन खण्डवारी देवी इंटर कालेज में 12वीं का छात्र था। जो हाल ही में परीक्षा दिया था। पुत्री आँचल बनारस में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा है। अमन पढ़ने में होनहार छात्र था।

घटना की जानकारी होते ही गांव में कोहराम मच गया। मृतक के बड़े भाई राम भरत,भाभी उषा देवी,भतीजा अभिषेक व पुत्र आकाश का रोकर बुरा हाल रहा।

रजनी कान्त पाण्डेय

मैं रजनी कांत पाण्डेय पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत हूँ,इस दौरान मैंने कई प्रमुख राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रों में अपनी सेवाएँ दे चूका हूँ. फ़िलहाल समाचार सम्प्रेषण का डिजिटल माध्यम को चुना है जिसके माध्यम से जनसरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से प्रकाशित कर सकूं |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!