
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। दानापुर मंडल के सकलडीहा रेलवे स्टेशन के समीप डाउन लाइन के किनारे 23 वर्षीय युवक की शव मिलने से सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पीएम के लिये रखवाया है। युवक के आधार कार्ड से बिहार के सीतामढ़ी हरिछपरा वार्ड का निवासी होने की संभावना जताया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने परिजनो से सर्म्पक कर युवक की शिनाख्त में जुटी है।
सकलडीहा रेलवे स्टेशन के बढवलडीह गांव के सामने पोल संख्या 738/25 के पास एक युवक का दोपहर में दोनों ट्रैक के बीच में शव देख हड़कंप मच गया। जिसकी सूचना ग्रामीण और रेलवे विभाग की ओर से स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने जब शव की तलाशी ली तो उसके जेब से आधार कार्ड की फ़ोटो कापी मिली। जिस पर दीपक कुमार पुत्र शम्भू कुमार,हरि छपरा वार्ड 13, तहसील डुमरा,जिला सीतामढ़ी बिहार लिखा था। सिर में गंभीर चोट लगने से अधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मौत होगयी थी। इस बाबत कोतवाल संजय कुमार सिंह ने बताया कि रेलवे स्टेशन के डाउन लाइन पर युवक की शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त में जुटी है।। शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। शिनाख्त के बाद पीएम कराया जायेगा।