
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। क्षेत्र का अमावल,चतुर्भुजपुर मार्ग लंबे समय से जर्जर था।जिससे इसपर चलने वाले लोगों को परेशानी होती थी।ग्रामीणो व राहगीरो की मांग पर लोक निर्माण विभाग के प्रस्ताव पर शासन ने पिछले दिनों सड़क मरम्मत की स्वीकृत दी। डेढ़ किलोमीटर सड़क 20 लाख की लागत से स्पेशल मरम्मत करनी है।
आरोप है कि मरम्मत का कार्य करने वाला ठेकेदार बीते 10 दिनों से सड़क पर गिट्टी डालकर छोड़ दिया है। जिससे इसपर चलने वाले लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। विभाग के इस गैर जिम्मेदाराना रवैये से ग्रामीणों में रोष है।
आपको बता दे कि अमावल,चतुर्भुजपुर मार्ग पर दर्जनो गांवो सहित बाहरी लोगो का आनाजाना लगा रहता है। इसके अलावा सकलडीहा रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने वाले यात्री भी भोर से लेकर देर रात चलते है। लेकिन बीते 10 दिनों से लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार ने जेसीबी से सड़क को उखाड़ कर उसपर बड़ी गिट्टिया फैलाकर छोड़ दिया है। जिससे इसपर बाइक और साइकिल तो छोड़िए पैदल चलना भी खतरे से खाली नही है।
स्कूल जाने वाले बच्चों सहित महिलाओ व बुजुर्गों को खासा दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा हैं। बाइक सवार जैसे ही इस गिट्टी बिछाई सड़क पर जा रहे है। अनियंत्रित होकर गिर जा रहे है। ग्रामीण संत लाल,मिंटू सिंह, विनीत सिंह,राहुल सिंह ने कहा कि लोक निर्माण विभाग और ठेकेदार के लापरवाही का खामियाजा ग्रामीणो व राहगीरो को भुगतना पड़ रहा है। इस सड़क पर चलने वाले लोग आएदिन गिरकर चोटिल हो रहे है। लेकिन विभाग अनजान बना हुआ है।