
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। डा. आंबेडकर जंयती पर शासन के निर्देश पर सभी सरकारी अंग्रेजी और देशी व वीयर की दुकानें बंद रही। इसके बाद भी चतुर्भुजपुर कस्बा में रविवार को देर शाम एक पान की दुकान पर एक युवक द्वारा शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने युवक को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये पान विक्रेता विजय उर्फ लल्लू चौरसिया के पास से 25 शीशी देशी शराब अवैध रूप से पाया गया। गिरफ्तारी टीम में कोतवाल संजय सिंह,शिवकुमार यादव, रविप्रकाश तिवारी,अरविंद सिंह रहे।