
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के मटियरा गांव के रहने वाले 25 वर्सीय युवक रविशंकर यादव ने बनारस में अपने एक रिश्तेदार के घर मे फांसी लगाकर जान दे दी। चार दिन पहले ही सूरत से बनारस आया था। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
मटियरा गांव के रहने वाले रविशंकर यादव पुत्र छोटेलाल यादव सूरत में प्राइवेट नौकरी करता था। 11 अप्रैल को सूरत से घर न जाकर सीधे अपने एक रिश्तेदार जो एक कम्पनी में कार्य करता है, के घर बनारस में लंका क्षेत्र के काशीपुरम कालोनी स्थित मकान में रविवार की रात्रि में फांसी लगाकर जान दे दी। हालांकि रविशंकर की मौत का कारण पता नही चल पाया। वाराणसी पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

सोमवार को शव घर आते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। रविशंकर दो भाइयों में छोटा था। पिता छोटेलाल यादव,माता चिंता देवी,बड़ा भाई जयप्रकाश यादव का रोकर बुरा हाल है। रविशंकर की मौत को लेकर गांव में कई तरह के कयास लगाये जा रहे है।