
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की सोमवार की देर शाम बैठक हुई। बैठक में व्यापारियों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सहित विभिन्न विंदूओं पर चर्चा किया। इस दौरान व्यापारियों ने शादी विवाह लगन के समापन बाद बृहद रूप से मतदाता जागरूकता रैली निकालने का निर्णय लिया। अंत में मासिक बंदी पर मजबूती से पहल करने का जोर दिया गया।
व्यापार मंडल के पदाधिकारी और वक्ताओं ने कहा कि शासन प्रशासन और जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ कदम से कदम मिलाकर व्यापारी साथ चलेगे। शादी विवाह लगन का समय बीत जाने पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एसडीओ और सीओ के नेतृत्व में निकालने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा व्यापारियों ने महीने के एक और पन्द्रह की बंदी पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिये प्रचार प्रसार बढ़ाने पर जोर दिया।
इसके पूर्व व्यापारियों ने बाट माप, बिजली विभाग, सैंपलिंग विभाग की मनमानी पर रोक लगाने के लिये रणनीति पर चर्चा किया। कस्बा में नियमित रूप से सड़कों की साफ सफाई व प्राचीन सरोवर की साफ सफाई और गांव से आने वाले ग्रामीणों को सामुदायिक शौचालय व पानी की सुविधा बेहतर कराने को लेकर चर्चा किया गया। नागेपुर,तेन्दुई, सकलडीहा और टिमिलपुर प्रधान से मिलकर व्यवस्था सुदृढ़ करने की बात कही।
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा सोनी,नागेन्द्र गुप्त,गिरधारी सेठ, संतोष रस्तोगी, सुनील रस्तोगी,रोशन सिद्दीकी, रामअशीष राय, चिंटू गुप्ता, पप्पू सेठ, अनिल सेठ, दिनेश रस्तोगी,बरकत अली,बारिश अली,अनिल सेठ,राधेश्याम जायसवाल, धनंजय जायसवाल,टेनी सोनकर,रामविलास चौरसिया,सूरज सेठ,अशोक गुप्ता,उधन जायसवाल,सतीश रस्तोगी सहित अन्य रहे।