
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। लोकसभा चुनाव को लेकर तहसील प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दिया गया है। शनिवार को एआरओ उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सकलडीहा और चहनिया विकास खंड के एक दर्जन बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान सचिव औेर प्रधानाध्यापक सहित प्रधानों को बूथों की व्यवस्था दुरूस्थ् रखने का निर्देश दिया।
एआरओ अनुपम मिश्रा ने सकलडीहा के खड़ेहरा के अलावा, मनिहरा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मथेला, खंडवारी देवी इंटर कॉलेज, बाल्मिकी इंटर कॉलेज,आगनबाड़ी केन्द्र पूरा व पंचायत भवन फूलपुर का निरीक्षण किया। आगनबाड़ी केन्द्र पूरा पर निर्माण कार्य चल रहा था। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बूथों पर पानी, बिजली, रैंप, शौचालय, छाया आदि व्यवस्था को दूरूस्थ रखने का निर्देश दिया। चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही या निर्देश के बाद भी शिकायत मिलने पर संबधित के खिलाफ एफआईआर और निलंबन की कार्रवाई की जायेगी।
बूथों की निरीक्षण को लेकर विभागीय अधिकारियों में खलबली मची हुई है। इस मौके पर तहसीलदार राहुल सिंह,नायब तहसीलदार अजीत जायसवाल, जेानल मजिस्ट्रेट प्रोफेसर प्रदीप कुमार पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।