
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा विकास खण्ड कार्यालय से बीडीओ केके सिंह के नेतृत्व में ब्लाक कर्मियों ने शनिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान बैनर व पोस्टर हाथों में लेकर नारे लगाते हुए लोगो को जागरूक किया। रैली तहसील होते हुए कस्बा का भ्रमण किया। बीडीओ ने लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान की अपील किया। लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।

चन्दौली जनपद में सातवे और अंतिम चरण में लोकसभा चुनाव होना है। अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करे। इसको लेकर विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा रैली,नुक्कड़ नाटक व विभिन्न कार्यक्रमो के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में ब्लाक मुख्यालय से स्वीप योजना अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली निकली गई। ब्लॉक कर्मीयो ने हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियों व बैनर,पोस्टर के माध्यम से वोट डालने की अपील किया। कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरा करने वाले सभी युवा मतदाता मतदान करे। बुर्जुग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट से मतदान की जानकारी दी।

बीडीओ ने बताया कि जाति,धर्म से ऊपर उठकर देश हित व समाज हित मे मतदान करे। चुनाव के दौरान किसी के न तो बहकावे में आए न ही दबाव में।अगर कोई ज्यादा जोर जबदस्ती करता है तो इसकी जानकारी पुलिस को दे। ताकि ऐसे लोगो पर सख्त कार्यवाही हो। इस मौके पर बीडीओ केके सिंह,एडीओ पंचायत बजरंगी पांडेय, मनीष सिंह, मिथिलेश गुप्ता,सतीश यादव,प्रवीण यादव,लल्लन राय,सुदर्शन,महेन्द्र लहरी,संजय सहित अन्य ब्लाककर्मी रहे।