
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। एसडीएम अनुपम मिश्रा बीते तीन दिन पूर्व सकलडीहा में कई बूथों का तहसीलदार सहित जोनल मजिस्ट्रेट के साथ बूथों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान बूथों पर खामी पाये जाने पर दो अधिकारी के निलंबन का निर्देश दिया था। अधिकारी के निर्देश के बाद खलबली मच गया था। रविवार तक विभागीय अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए बूथों की खामिया दूर करने पर अधिकारियों ने राहत की सांस लिया। उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा की ओर से लगातार बूथों को दुरूस्थ कराने के लिये निरीक्षण किया जा रहा है।
एसडीएम अनुपम मिश्रा तहसीलदार राहुल सिंह नायब तहसीलदार अमित सिंह जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ सकलडीहा कंपोजिट विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय प्रथम,ईटवा, दुर्गापुर, तेन्दुई सहित अन्य कई बूथों का बीते शुक्रवार को निरीक्षण किया गया था। कंपोजिट विद्यालय सकलडीहा में ईटों का ढ़ेर सहित अन्य खामिया पाया गया था। इसके अलावा तेन्दुई में शौचालय की साफ सफाई और लटकते तार को देखकर एसडीएम ने अधिकारियों को फटकार लगाया था।
इसके अलावा दुर्गापुर और ईटवा में बाउंड्री व साफ सफाई नही होने पर नाराजगी जताया था। जिसे लेकर दो अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई का निर्देश दिया था। एसडीएम के सख्त तेवर को लेकर खलबली मच गया था। दो दिनों के अंदर मौके पर विभागीय अधिकारी पहुंचकर सभी बूथों को सही कराने पर अधिकारियों ने राहत की सांस लिया।
एसडीएम अनुपम मिश्रा ने बताया कि बूथों पर किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगा। इस मौके पर बीडीओ केके सिंह, बीईओ अवधेश कुमार राय, सचिव पवन दूबे, प्रधानाध्यापिका उर्मिला देवी सहित अन्य रहे।