
सड़क चौड़ीकरण निर्माण में कार्यदायी संस्था की मनमानी पर लगा ब्रेक
तीन दिन में व्यापारियों की बैठक करके प्रभावित मकानों की सूची होगी उपलब्ध
परिवर्तन न्यूज चंदौली
सकलडीहा। सकलडीहा में सड़क चौड़ीकरण और नाला निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नियुक्त कार्यदायी संस्था की मनमानी को लेकर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। सोमवार को मुआवजा दिलाने व कार्यदायी संस्था की मनमानी को लेकर सकलडीहा व्यापार मंडल के पदाधिकारी धरना पर बैठ गये। दोपहर में पहुंचे एक्सीईन पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार ने बगैर व्यापारियों की सहमित मकान नहीं तोड़ने का आश्वासन दिया। तीन दिन के अंदर व्यापारियों के साथ बैठक करके मुआवजा दिलाने का भरोशा दिया। टूटी हुई पुलिया का निर्माण व डा.आम्बेडकर की प्रतिमा को उचित स्थान दिलाने की बात कही।

सड़क चौड़ीकरण व नाला निर्माण को लेकर कितना भूमि पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा अधिग्रहण होगा। इसको लेकर व्यापारियों में असमंजस की स्थिती बनी हुई है। जबकि शासन की ओर से भूमि अधिग्रहण की एक निश्चित सीमा व मुआवजा निर्धारित किया गया है। लेकिन कार्यदायी संस्था की ओर से बगैर मुआवजा दिलाये मनमानी ढ़ग से भूमि अधिग्रहण किये जाने व तोड़फोड किये जाने को लेकर व्यापारियों का गुस्सा फूट गया। सुबह 11 बजे से व्यापारी कार्यदायी संस्था के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
करीब दो बजे पहुंचे एक्सीईन पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार ने कार्यदायी संस्था और जेई एसडीओ को निर्देशित किया बगैर व्यापारियों की सहमति बिना कोई कार्य नही कराया जाय। तीन दिन के अंदर मुआवजा की सूची व निर्माण कार्य की मैप बैठक के माध्यम से उपलब्ध कराने को बताया। एक्सीईन के आश्वासन पर व्यापारियों ने मांग पत्र देते हुए धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
इस मौके पर एसडीओ आशीष श्रीवास्तव,जेई अमरदेव पाल,कांग्रेस महासचिव देवेन्द्र प्रताप सिंह मुन्ना,व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी, दिलीप गुप्ता,रमेश राम,पवन वर्मा,नागेन्द्र गुप्त, प्रभुनाथ गुप्ता,जीयूत गुप्ता, भोदू, इमरान,मंटू मिश्रा,आनंद पांडेय सहित अन्य मौजूद रहे।