
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। सिविल बार चंदौली के पूर्व जिला महामंत्री वीरेन्द्र सिंह दाढ़ी के नेतृत्व में सकलडीहा तहसील के अधिवक्ताओं ने शनिवार को सीओ रघुराज से मिलकर पत्रक सौपा। आरोप है कि धीना थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में दबंग किस्म के व्यक्ति पोखरी व सार्वजनिक रास्ता पर अवैध रूप से कब्जा किया है। जिसकी शिकायत करने पर अधिवक्ता सहित परिवार को दबंगों ने जान से मारने की धमकी दिया है। जिसे लेकर सिविल बार के अधिवक्ता डीएम एसपी से मिलकर कार्रवाई की मांग किया था। एसपी के निर्देश के बाद भी धीना थाना पुलिस कार्रवाई को लेकर टाल मटोल कर रही है। अधिवक्ताओं ने चेताया कि शीध्र कार्रवाई नही होने पर अधिवक्ता आन्देालन के लिये मजबूर होंगे।
सिविल बार के पूर्व महामंत्री वीरेन्द्र सिंह दाढ़ी का पैतृक आवास धीना थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव में है। जहां पर कुछ दबंग और अपराधिक किस्म के लोग सरकारी राजस्व में दर्ज पोखरी व सार्वजनिक रास्ता होने के बाद भी अवैध कब्जा कर लिया है। जिससे गांव के अन्य लोगों केा आने जाने में समस्या होती है। जिसकी शिकायत अधिवक्ता की ओर से पूर्व में तहसील दिवस से लेकर सीएम पोर्टल और अधिकारियों से किया गया है। इसे लेकर दबंगों ने अधिवक्ता सहित परिवार के लोगों को जान से मारने की धमकी में दिया था। सिविल बार के अधिवक्ताओं ने एसपी से मिलकर जिसकी शिकायत किया था। एसपी के निर्देश के बावजूद धीना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही किये जाने पर पुन: सीओ को पत्रक सौपकर कार्रवाई की मांग किया है।
इस मौके पर पूर्व महामंत्री वीरेन्द्र सिंह दाढ़ी, डेमोक्रेटिक बार अध्यक्ष मनोज पांडेय, महामंत्री उपेन्द्र नारायण सिंह, उमाशंकर, मृत्युंजय तिवारी, दुर्गविजय सिंह, धीरेन्द्र पांडेय, अशोक, रमाशंकर यादव, श्यामजी सहित अन्य अधिवक्ता रहे।