
परिवर्तन न्यूज़ चंदौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के खडे़हरा गांव की राजस्व गांव जलालपुर में शनिवार की दोपहर में अज्ञात कारण से आग लगने पर दो किसानों की करीब एक बीघा फसल जलकर खाक हेागया। इसके अलावा अन्य किसानों करीब दो बीघा काटी हुई भूसा जल जाने से पशुओं के सामने परेशानी खड़ी हेागयी है।
खड़ेहरा ग्राम सभा के जलालपुर में गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई । देखते देखते आग काफी दूरी में फैल गई । आग लगने की जानकारी जैसे ही किसानों को मिली दौड़ते हुए पहुंच कर लाठी डंडों से पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे । जिससे आग ज्यादा दूरी में फैल नही पाई । अगलगी के कारण सौरभ यादव और फौजदार यादव की एक बीघा गेहूं की खड़ी फसल और करीब दो बीघा भूंसा खेत में रखा गया था। जलकर खाक होगया। किसानों ने तहसील प्रशासन ने जली हुई फसल का मुआवजा दिलाने की मांग किया है।